कलेक्टर ने किया कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण
नरसिंहपुर :- लेक्टर ने किया कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने मुख्यालय पर स्थापित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का शुक्रवार को निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थायें देखी और आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव, सीएमएचओ डॉ. पीसी आनंद सहित सेंटर का स्टाफ मौजूद था।
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में एक कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है। इस सेंटर में शहरी कोरोना पॉजिटिव होम आईसोलेट मरीज से चिकित्सक द्वारा वीडियोकॉल के माध्यम से बात कर मरीज की चिकित्सकीय स्थिति की जानकारी प्राप्त की जायेगी। इसके लिए जिला दंडाधिकारी श्री वेद प्रकाश ने प्रतिदिन होम आईसोलेट किये गये मरीजों की जानकारी कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।