नरसिंहपुर एसडीएम ने किया विसर्जन कुंड स्थल का निरीक्षण
नरसिंहपुर न्यूज :- एसडीएम ने किया विसर्जन कुंड स्थल का निरीक्षण
एसडीएम श्री जीसी डेहरिया ने स्थानीय अमले के साथ तहसील नरसिंहपुर व करेली में बनाये गये मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने सभी विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, बेरीकेटिंग, लाइफ जैकेट तथा बोट अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अपील की है कि विसर्जन के समय केवल सीमित संख्या में ही लोग आयें। अनावश्यक भीड़भाड़ नहीं लगाएं तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोरोना प्रोटोकॉल, प्रतिबंधात्मक आदेश और शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें। विसर्जन स्थल पर पूरी सावधानी रखें जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हो।