नरसिंहपुर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न

नरसिंहपुर न्यूज़ :- राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट टीबी फोरम की बैठक कलेक्टर श्री वेद प्रकाश की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के माध्यम से जिले को टीबी रोग से मुक्त बनाने पर बल दिया। जिला क्षय केन्द्र के पुराने भवन के स्थान पर नवीन भवन का निर्माण पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के माध्यम से करने पर चर्चा की गई।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. देवेन्द्र रिपुदमन सिंह ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की गतिविधियों, उपलब्धि और इसमें आने वाली कठिनाईयों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नरसिंहपुर जिला क्षय रोग से मुक्ति की ओर अग्रसर है। सेंट्रल टीबी डिवीजन के अंतर्गत सब नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए राज्य स्तर से नरसिंहपुर जिले को सिल्वर मेडल के लिए नामांकित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीसी आनंद ने कार्ययोजना बनाकर जिले को टीबी मुक्त बनाने पर जोर दिया। जिला पंचायत की स्वास्थ्य समिति की सभापति श्रीमती राधाकिलेदार ने क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया। इस संबंध में ग्रामीण स्तर पर प्रचार- प्रसार का सुझाव दिया गया।
डॉ. संजीव चांदोरकर ने बताया कि प्रायवेट डॉक्टरों द्वारा टीबी नोटिफिकेशन एवं उपचार लगातार बढ़ाया जा रहा है। श्री रूद्रेश तिवारी ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के प्रचार- प्रसार पर जोर देते हुए इसमें सहयोग के लिए आश्वस्त किया। कार्पोरेट सेक्टर के प्रतिनिधि श्री प्रियंक नेमा ने क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में सहयोग करने का सुझाव दिया। एड. राजकुमार प्रजापति ने मरीजों के हित में निर्धारित मापदंड के अनुसार मरीजों को मिलने वाली सेवाओं और लाभ की जानकारी ली। टीबी के इलाज से रोग मुक्त हुये टीबी चेम्पियन भी फोरम में उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि डाट्स पद्धति से उपचार कराकर टीबी को हराया जा सकता है।
बैठक में दीपक फाउंडेशन के डीपीएम श्री आदेश कौरव, वर्ल्ड विजन के श्री प्रवीन बनसोड, लेप्रा सोसायटी के प्रोग्राम ऑफीसर श्री अनूप विनोदिया, श्री रामुप्रसाद रजक, श्री प्रशांत चौबे, जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री मनु देवांगन, पीएमडीटी समन्वयक श्रीमती लीना विश्वकर्मा व राजकुमार लोधी और अन्य एनजीओ प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *