नरसिंहपुर नि:शक्तता प्रमाण पत्र बनाने शिविर का आयोजन
नरसिंहपुर न्यूज़ :- नि:शक्तता प्रमाण पत्र बनाने शिविर का आयोजन
सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग नरसिंहपुर द्वारा दिव्यांगजनों के नि:शक्तता प्रमाण पत्र बनाये जाने के लिए नि:शक्त परीक्षण शिविर का आयोजन जिले में किया जायेगा। यह शिविर प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगा। शिविर में ऐसे सभी नि:शक्तजन जिनके नि:शक्तता प्रमाण पत्र नहीं बने हैं, वह उक्त शिविर में उपस्थित होकर अपने नि:शक्तता प्रमाण पत्र जिला मेडिकल बोर्ड से बनवा सकते हैं।
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती अंजना त्रिपाठी ने बताया कि 20 नवम्बर को महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर में, 23 नवम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय के पास नगर पालिका इंदिरा कन्या शाला गोटेगांव में, 25 नवम्बर को बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा में और 26 नवम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय करेली में शिविर का आयोजन किया जायेगा।