नरसिंहपुर 16 जनवरी तक होगा धान खरीदी का कार्य

नरसिंहपुर न्यूज़ :- 16 जनवरी तक होगा धान खरीदी का कार्य

राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2020- 21 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का कार्य 16 नवम्बर 2020 से 16 जनवरी 2021 तक किसानों से किया जायेगा।
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने सहकारी विपणन संस्था मर्यादित खुलरी को उपार्जन स्थल समिति परिसर खुलरी में धान उपार्जन का कार्य किये जाने हेतु खरीदी केन्द्र के रूप में निर्धारित किया गया है। उपरोक्त समिति अपने नाम के सम्मुख दर्शित स्थल पर धान उपार्जन का कार्य पंजीकृत कृषकों से करेंगी तथा उपार्जन केन्द्र पर मानव संसाधन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बिजली, जनसुविधायें, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सर्वेयर, तुलाई, परिवहन आदि व्यवस्थायें किया जाना सुनिश्चित करेंगी। उपार्जन केन्द्र पर भौतिक एवं अन्य सुविधायें, उपार्जित मात्रा की सही प्रविष्टि एवं गुणवत्ता नियंत्रात्मक कार्यवाही व क्रियान्वयन उपायुक्त सहकारिता एवं महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *