शांति समिति की बैठक तेंदूखेड़ा में सम्पन्न
नरसिंहपुर न्यूज़ :- शांति समिति की बैठक तेंदूखेड़ा में सम्पन्न
दशहरा, प्रतिमा विसर्जन समेत विभिन्न त्यौहारों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक कृषि उपज मंडी परिसर तेंदूखेड़ा में शनिवार को सम्पन्न हुई।
बैठक में एसडीएम श्री आरएस राजपूत ने शासन की नवीन गाइड लाइन से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मूर्ति को विसर्जन स्थल पर ले जाने के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति होगी। कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक- सामाजिक आयोजन के लिए चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं होगी। विसर्जन के लिए भी सामूहिक चल समारोह की अनुमति नहीं रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित आयोजक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी भी टला नहीं है। आप सभी ने पूर्व में आयोजित त्यौहारों पर शासन- प्रशासन के निर्देशों का पालन करने में पूरा सहयोग दिया है। इसी तरह का सहयोग आगामी त्यौहारों के दौरान भी जरूरी है।
बैठक में एसडीओपी श्रीमती मोहंती मरावी, थाना प्रभारी श्री मनीष मरावी, तहसीलदार श्री लाल शाह जगेत, पार्षद श्री डालचंद पटेल, सांसद प्रतिनिधि श्री राजू अग्रवाल, श्री संतोष पटेल, श्री सुनील जैन, श्री जेएल सेन, श्री राजू पाली, श्री गुलाब पाली, अधिवक्ता श्री गगन अग्रवाल अन्य अधिकारी व समिति के सदस्य, मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।
Jansampark Madhya Pradesh