सांईखेड़ा बगैर मास्क के घूमने वाले 18 लोगों पर लगा 5 हजार से अधिक का जुर्माना
नरसिंहपुर न्यूज़ :- सांईखेड़ा में बगैर मास्क के घूमने वाले 18 लोगों पर लगा 5 हजार से अधिक का जुर्माना
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने निर्देश दिये हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तय की गई गाइडलाइन के मुताबिक मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये।
इन्ही निर्देशों के परिपालन में बुधवार को संयुक्त टीम द्वारा सांईखेड़ा नगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने तय की गई गाइड लाइन और बगैर मास्क के घूमने वाले 18 लोगों पर 5 हजार 350 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान नायब तहसीलदार श्री दिव्यांशु नामदेव, थाना प्रभारी श्री धर्मेन्द्र सिंह धुर्वे सहित राजस्व विभाग के अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यदि आपको खबर अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे