मिष्ठान दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण
नरसिंहपुर न्यूज़ :- मिष्ठान दुकानों का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देशन में जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इन्ही निर्देशों के परिपालन में एसडीएम गाडरवारा के द्वारा गठित जांच दल ने बुधवार को नगर का औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की है। दल द्वारा कुल 11 दुकानों का निरीक्षण कर 7 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दल द्वारा गाडरवारा स्टेशन, पलोटनगंज, पानी की टंकी के पास स्थित सभी जलपान गृह एवं होटलों तथा मिष्ठान विक्रय दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पलोटनगंज स्थित बाहुवली मिष्ठान भंडार पर दूषित 4 किलो ग्राम मोके पर विनष्ट कराकर बर्फी का नमूना लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान कुल 4 नमूने लिए गए, जो जांच वास्ते खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
इस दौरान तहसीलदार श्री राजेश मरावी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमित गुप्ता एवं श्रीमती सारिका दुबे, अन्य अधिकारी और नगरपालिका की टीम मौजूद थी।