नरसिंहपुर मेडिकल स्टोर्स का किया गया औचक निरीक्षण
नरसिंहपुर न्यूज़ :- मेडिकल स्टोर्स का किया गया औचक निरीक्षण
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देश पर औषधि निरीक्षक श्री प्रदीप अहिरवार ने नरसिंहपुर में मेडिकल स्टोर्स/ प्रतिष्ठान का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों में दवाइयों एवं स्पिरिट से संबंधित खरीदी बिक्री के दस्तावेजों की जांच की गई। मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन पर ही दवाइयों के बिक्री के निर्देश दिये गये। सभी दुकान संचालकों को निर्देशित किया गया कि दुकान में दवाइयों की बिक्री के संबंध में रजिस्टर संधारित कर सभी आवश्यक विवरण दर्ज किये जायें।
इस दौरान नरसिंहपुर में सुदामा इंटरप्राइजेज, शिवम इंटरप्राइजेज और नंदन मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। विक्रेताओं द्वारा सर्जिकल स्परिट, जिंजर, व्हाइटनर, कोरेक्स कफ सीरप विक्रय करने के संबंध में स्टाक की जांच की गई। प्रतिदिन की बिक्री को चैक किया गया। प्रतिष्ठानों में अवैध रूप से विक्रय होने एवं निर्धारित स्टाक से अधिक मात्रा पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।