प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं, निखर कर सामने आती है: मंत्री डॉ.मिश्रा
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं, निखर कर सामने आती है: मंत्री डॉ.मिश्रा
होमगार्ड्स का 74वां स्थापना दिवस राज्य-स्तरीय समारोह आयोजित
प्रतिभा कभी भी परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती हैं। चाहे आर्थिक संकट हो, चाहे कच्चे मकान या खपरैल के घर हों। प्रतिभा को कभी भी प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता है। प्रतिभाएँ तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद निखर कर सामने आती हैं। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने यह बात होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा आपातकालीन मोचन बल के 74वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही। वे स्थापना दिवस पर आयोजित परेड की सलामी लेने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। परेड में एसडीआरएफ के रेस्क्यू वाहन ने रेस्क्यू उपकरणों के साथ प्रदर्शन किया। समारोह में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, पुलिस महानिदेशक होमगार्ड श्री अशोक दोहारे भी मौजूद थे।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि होमगार्डस के जवानों ने विपदा में हमेशा अपने प्राणों की बाजी लगाकर दूसरों के प्राणों की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवान पद में छोटे हो सकते हैं, लेकिन उनके कार्य उत्कृष्ट हैं। कठित परिस्थितियों के बाद भी उनका निरंतर कार्य करते रहना उनकी जीवटता और कर्मठता को प्रदर्शित करता है। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई की कविता को याद करते हुए कहा कि ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता।” डॉ. मिश्रा ने कहा कि जवानों का बाढ़ एवं आपदा ही नहीं, उन्हें सौंपे गये सभी कार्यों में किया गया कार्य व्यवहार वन्दनीय और अनुकरणीय है। प्रदेश की सरकार होमगार्ड के जवानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। डॉ. मिश्रा ने विश्वास दिलाया कि वे अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा और पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी के साथ मिलकर होमगार्ड के जवानों के कल्याण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।
होमगार्ड जवानों के प्रतिभाशाली बच्चों को किया गया पुरस्कृत
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने होमगार्ड की कल्याण-निधि से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्पूर्ण फीस के भुगतान के चेक छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किये। होमगार्ड के जवानों के एमबीबीएस, बीडीएस, बी. फॉर्मेसी, इंजीनियरिंग एवं तकनीकी विषयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिला। समारोह में 10वीं एवं 12वीं के 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी मंत्री डॉ. मिश्रा ने सम्मानित किया।
मिठाई खिलाकर दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सम्मानित छात्र-छात्राओं ने 96 प्रतिशत तक अंक लाकर साबित कर दिया है कि वे विकास के मार्ग पर अग्रसर हो चुके हैं और ऊँचाइयों को छूने के लिए तत्पर हैं। यह आत्मनिर्भर और समृद्धशाली भारत निर्माण के लिये सुखद संकेत है। डॉ. मिश्रा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर एडीजी श्री अशोक अवस्थी, श्री जी. अखेतो सेमा, श्री देवप्रकाश गुप्ता, श्री दिनेश चन्द्र सागर, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे, श्री एम.डब्ल्यू. अंसारी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।