कलेक्टर द्वारा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई
नरसिंहपुर न्यूज़ :- कलेक्टर द्वारा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की और आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने उपार्जन कार्य, कोविड संक्रमण की रोकथाम, वनाधिकार पट्टों के वितरण, स्वसहायता समूह के बैंक लिंकेज, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, पोषण अभियान, गौशालाओं की प्रगति और अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों की जिले में प्रगति की अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने योजनाओं में प्रगति लाने और हितग्राहियों को तत्परता से लाभांवित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव, एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश शाह और संबंधित अधिकारी मौजूद थे।