आयुष्मान कार्ड के लिए ग्राम रोज़गार सहायक रहेंगे शिविर में मौजूद
नरसिंहपुर न्यूज़ :-आयुष्मान कार्ड के लिए ग्राम रोज़गार सहायक रहेंगे शिविर में मौजूद
ज़िले में लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान भारत ( निरामयम ) के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य को अभियान के रूप में चलाने के निर्देश कलेक्टर श्री वेद प्रकाश द्वारा दिए गए हैं। पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एम पी ऑनलाइन, लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में बनाए जाए।
इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जा रहे शिविर में ग्राम रोज़गार सहायक , विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर की ड्यूटी प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गयी है। शिविर में अनुपस्थित रहने वाले ग्राम रोज़गार सहायक , विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर की सूचना जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दी जा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम स्वरूप प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।