नरसिंहपुर जिले में हुआ विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन
नरसिंहपुर न्यूज़ :-
1.जिले में हुआ विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन
2.हाथ धोने के फायदे और सही तरीका बताया गया
प्रति वर्ष 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस “ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे” के रूप में मनाया जाता है। जिले में विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया गया। कलेक्टर कार्यालय एवं जिला चिकित्सालय में अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में रंगोली बनाई गई, जिसमें हाथों को धोने के 6 तरीके बताये गये। यह रंगोली आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान हाथ धोने के महत्व और फायदे बताये गये। यह भी बताया गया कि हाथों को सही तरीके से किस तरह धोना है।
उल्लेखनीय है कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य हाथों को अच्छी तरह से धोने के फायदों और महत्व के बारे में जागरूकता लाना है, ताकि हाथों के जरिये शरीर में पहुंचने वाले संक्रमण और बैक्टीरिया से होने वाले बीमारियों से बचा जा सके।
इस मौके पर बताया गया कि अपने हाथों को स्वच्छ पानी से गीला करें। गीले हाथों पर साबुन रगड़ें, अगली हथेलियों, नाखुनों और हाथों के पिछले भाग पर कम से कम 20 सेकेंड तक झाग को रगड़ें। अपने हाथों और कलाईयों को अच्छी तरह से पानी से धोयें। अपने हाथों को साफ कपड़े या तौलिये से सुखा लें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीसी आनंद एवं डॉ. एआर मरावी ने हाथ धुलाई के महत्व को रेखांकित किया और इस बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, जिला क्षय अधिकारी, क्षय कार्यक्रम के डब्ल्यूएचओ समन्वयक, जिला परिवार कल्याण अधिकारी, एपिडियोमोलाजिस्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।